भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने मुश्किलें बड़ा दी है | चैंपियन ट्राफी होने वाली है भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने मुश्किलें बड़ा दी है , क्योंकि अभी चैंपियन ट्राफी होनी वाली है और अभी भी बुमराह का फिटनेस में कोई सुधर नहीं हुआ है ,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर की चिंता बढ़ा दी है आने वाले समय में इंटनेशनल टूर्नामेंट चैंपियन ट्राफी होने वाली है और बुमरह की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छा खबर नहीं है |
जसप्रीत बुमरह जब ऑस्ट्रेलिया का पांचवा टेस्ट मैच के दौरान बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में ऐठन हो गया था इस कारण जब दूसरी पारी तो बॉलिंग करने नहीं आया इससे पहले 2018 में अंगूठे की चोट जो बांग्लादेश के मैच के दौरान हुआ था और १ सप्ताह के लिए बहार हुआ था २०१९ में पीठ के निचली हिस्से में स्ट्रेश फ्रैक्टर हुआ था जो 2 माह के लिए बहार हुआ था
2020-21 में भी पेट में खिचाव हुआ था जो सिडनी टेश में फील्डिंग के दौरान पेट के माशपेशियों में खिचाव हु था जो 3 सप्ताह के लिए बहार हुआ था और सबसे ज्यादा 2022 में बैक इंजुरी हु ,जो करीब 1 साल तक बहार हुआ था इस इंजुरी में पीठ और कमर में खिचाव हुआ था |