
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए 600 भर्तिया निकाला गया है | आवेदन करनी की अंतिम तारिक 26 जनवरी 2025 है | आयु सीमा — जिसका आयु २१ से ३० आयु के बिच में है वह आवेदन कर सकते है जबकि आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जायेगा
आवेदन करने का शुल्क — ST/SC/PWBD/ वर्ग निः शुल्क आवेदन कर सकते है, जबकि जो EWS/OBC वर्ग को 750/- रुपये देना पड़ेगा
योग्यता — जो उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्ट्रीम में ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए

वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जो मेडिकल ,इंजीनियरिंग ,चार्टर्ड अकाउंटेट जैसे डिग्री रखने वाले शामिल हो सकते है
आवेदन कहाँ करें –भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के वेब साइड में https://sbi.co.in आवेदन कर सकते है
इस स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के वेब साइड में जाके फॉर्म भर सकते है– https://sbi.co.in/hi/web/careers/current-openings