• Home
  • Uncategorized
  • भारत सरकार ने विदेशी विद्यार्थियों के लिए दो स्पेशल कैटेगरी का वीजा का ऐलान किया
Image

भारत सरकार ने विदेशी विद्यार्थियों के लिए दो स्पेशल कैटेगरी का वीजा का ऐलान किया

भारत दुनिया में अपना परचम लहराया है ,अब शिक्षा में भी भारत आगे बढ़ रहा है, भारत शिक्षा को ध्यान में रखते हुये विदेशी स्टूडेंट्स के लिए वीजा में भी परिवर्तन किया है | विदेशी स्टूडेंट्स के लिए वीजा की दो नई कैटेगरी बनाया है। भारत को दुनिया में उच्च शिक्षा का हब बनाने, की दिशा में आगे बढ़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुये विदेशी स्टूडेंटस के लिए विजा में परिवर्तन करने का ऐलान किया है

भारत सरकार ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा के इच्छुक विदेशी विद्यार्थियों के लिए दो स्पेशल कैटेगरी के वीजा का ऐलान किया है ,इस कदम से भारत में विदेशी स्टूडेंटस की संख्या में बढ़ोतरी होगी |

भारत सरकार ने विदेशी छात्रों के लिए दो विशेष वीजा कैटगरी ई- स्टूडेंट वीजा और ई -स्टूडेंट एक्स वीजा शुरू की है ये बीजा जो विदेशी स्टूडेंट भारत में शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उनके लिए है।

सबसे पहले विदेशी विधार्थियों को सरकार के ‘स्टडी इन इंडिया’ SII (एसआईआई) पोर्टल में आवेदन करना जारूरी है, तब जाके नये वीजा सिस्टम का लाभ ले साकते है। भारत सरकार के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से शुरू किए गये वीजा में ‘ई -स्टूडेंट वीजा ‘और ‘ई -स्टूडेंट एक्स वीजा’ है, ई -स्टूडेंट वीजा विद्यार्थियों के लिए है जबकी ई- स्टूडेंट एक्स वीजा विधार्थियों के साथ आने वाले परिजनों (माता -पिता, जीवन साथी )हो सकते है ।

SII (एसआईआई) पोर्टल विदेशी छात्रों के लिए भारत में प्रवेश प्रकिया को आसान बनाता है SII पोर्टल के माध्यम से भारत में उच्च शिक्षा करने वाले इच्छुक अंतराष्ट्रीय विधार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है| यह 600 से ज्यादा संस्थानों के साथ साझेदारी करता है और विषयों में 8000 से ज्यादा पाठ्यक्रम प्रदान करता है। जिसमे मानविकी ,इजीनियरिंग,कृषि ,विज्ञान ,कला ,भाषा ,कानून मैनेजमेंट,पैरामेडिकल ,टेक्नोलाजी,बौद्ध अध्ययन ,योग विशिष्ट क्षेत्रों में है |
ये वीजा भारत में अधिकतम पांच साल तक मान्य रहेगा लेकिन भारत में रहकर वीजा को बढ़ाया जा सकता है |

कैसे करें आवेदन

  • 1. https://indianvisaonline.gov.in/ पर जाकर आवेदन करें |
    2.आवेदन की सही जानकारी SII पोर्टल से रजिस्ट्रेशन आईडी के माध्यम से वेरिफाई की जाएगी आवेदन प्रक्रिया में नाम देश ,जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसा डिटेल्स दर्ज करना होगा |
    3.वीजा के लिए अप्लाई तभी किया जा सकता है जब छात्र को SII पोर्टल पर सूचीबद्ध संस्थानों से एडमिशन ऑफर मिल जाएगा |
    4.ई-स्टूडेंट वीजा’ उन छात्रों को दिया जाएगा जो भारत में फुल टाइम कोर्स, जैसे स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, और बाकी मान्यता प्राप्त कार्यक्रमों में एडमिशन लेते हैं |
    5.ये पहल छात्रों को भारत की टॉप कॉलेजों में पढ़ाई करने का अवसर और उन्हें अपने पसंदीदा कोर्स को सेलेक्ट करने का ऑप्शन देती है

Releated Posts

दिसम्बर के माह में गूगल ने गूगल हॉफ मून डूडल मनाया जा रहा है |

Google ने रविवार, 22 दिसंबर को अंतिम हाफ मून को विशेष इंटरेक्टिव गेम के साथ चिह्नित किया है…

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री नही रहे ,ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की आयु में निधन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का हरियाणा के गुरुग्राम में हृदयाघात से निधन हो गया। ओमप्रकाश…

दुनिया और भारत के महान तबला वादकों मे पहचाने जाने वाले जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन 

दुनिया और भारत के महान तबला वादकों मे पहचाने जाने वाले जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top