पहले ग्रोक एआई सिर्फ उन एक्स सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था अब यह टूल इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) को खरीदने के बाद से एलन मस्क कई सारे बदलाव कर चुके हैं.

आए दिन नए नए अपडेट भी आ रहे हैं. अगर आप भी X का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा न्यूज है मस्क ने इस चैटबॉट को एक्स के सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है अब ग्रोक एआई एक्स के सभी यूजर्स को मुफ्त सुविधा मीलेगा
जिनके पास प्रीमियम + टियर और प्रीमियम टियर प्लान था। अब यह टूल इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। Grok AI के फ्री होने से होने से ओपनएआई के ChatGPT, गूगल के Gemini AI और Claude AI को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.