शाहिद कपूर की फ़िल्म का टीजर आ गया है |
शाहिद कपूर की फिल्म देवा का टीजर आ गया है , जिसमे खतरनाक लुक व बेख़ौफ़ अंदाज में देखने को मिल रहा है इस फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस के रोल में एक्शन और एनिमल वाला डांस देखने को मिल सकता है देव फिल्म किस तारिक को रिलीस हो सकता है ३१ जनवरी २०२५ को रीलीज़ डेट हो सकता है|

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर को फैंस ने बहुत पसंद किया था , इसी प्रकार देवा फिल्म का भी फैंस इंतजार कर रहे है, इस फिल्म का पहले ट्रेलर का इंतजार कर रहे है | इस फिम के निर्देशक रोशन एंड्रयूज है ,जो इस फिल्म को धमाकेदार एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है ,फैंस इस फिल्म का इंतजार में है |