• Home
  • Jobs
  • रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती निकाली है। कुल 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी,आखरी तारिक 22 फरवरी 2025 तक
Image

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती निकाली है। कुल 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी,आखरी तारिक 22 फरवरी 2025 तक

भारतीय रेलवे बोर्ड में 32,438 पदों वैकेंसी निकली है । जल्दी करे आवेदनजो अभ्यर्थियों रेलवे की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा मौका है जल्दी आवेदन करे ।

भरतीय रेलवे बोर्ड ने रेलवे में 32,438 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है आखरी तारिक 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है ।

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए- आवेदक की आयु सीमा मे कम से कम 18 आयु और अधिकतम 36 आयु रखा गया है

कैसे होगा पेपर -यह पेपर कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में परीक्षा होगा । और अभ्यार्थी इस पेपर में पास हो जाने के बाद शारीरिक परीक्षा मे भाग लेना होगा |

कहां से करे आवेदन -ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते है।


आवेदन शुल्क जनरल कैटगरी के अभ्यार्थी के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपय रखा गया है और पीडब्ल्यूबीडी ,महिला ,ट्रांसजेडर, पूर्व सैनिक, एससी ,एसटी, अल्पसंख्यक ,ईबीसी कैटगरी के उम्मीदवारो को 250 रूपय रखा है ।


यह शुल्क सीबीटी परीक्षा में शामिल होने के बाद बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिया जाएगा।

Releated Posts

2025 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर 1000 वैकेंसी निकाली गई है जल्दी करें आवेदन

जो अभ्यर्थियों बैंक की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा मौका है जल्दी आवेदन करे। सेंट्रल बैंक…

कोल इंडिया लिमिटेड पर मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर 434 वैकेंसी निकली है । जल्दी करे आवेदन

जो अभ्यर्थियों मैनेजमेंट की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा मौका है जल्दी आवेदन करे । कोल…

2025 में सीनियर रेजिडेंट( नॉन अकेडमिक ) के पदों 163 पदों में भर्ती जल्दी करे आवेदन

rmlh ने विभिन्न डिपार्टमेंट में सीनियर रेजिमेंट नान अकेडमी के १६३ पदों में भर्ती निकाली है जल्दी करे…

दसवीं और बारवी पास अभ्यर्थियों के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में ग्रुप सी के लिए विभिन्न पदों के लिए 113 वेकैंसी निकली गयी है

दसवीं और बारवी पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी पाने का सुनहरा मौका सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में…

1 Comments Text
  • * * * Win Free Cash Instantly: https://google.com * * * hs=cd45cfad773c869fccb73d686c1be849* ххх* says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    6tx78b
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top