
यूट्यूब अक्सर नैय नियम बीच- बीच में लाता रहता है | इस बार भी यूट्यूब नियमों में बदलाव करने जा रहा है खासकर यह नियम भारत में लागू करेगा भारत में अब गलत थंबनेल वाला विडिओ ख़त्म करने की तैयारी हो रही है, क्योंकि अल्फाबेट की कंपनी यूट्यूब ने अपने कांटेंड में परिवर्तन करने का ऐलान किया है
यूट्यूब उन वीडियो के खिलाफ कडा रुख अपने की तैयारी चल रहा है जिसके वीडियो में टाइटल और थंबलेन के अनुसर रियल वीडियो में नहीं रहता ,क्योंकि जो यूट्यूबर टाइटल और थंबनेल के अनुसार विडिओ नहीं बनता है ,जिसमे टाइटल और थंबनेल तो सामान रहता है लेकिन विडिओ सही नहीं रहता है
ऐसे में झांसा देने जैसा हो जाता है ऐसे क्रिया को “क्लिकबेट ” कहा जाता है
क्लिकबेट समस्या बहुत ही गंभीर हो जाता है जब ब्रेकिंग न्यूज़ होता है जिसमे डेली लाइफ की सटीक जानकारी नहीं मिल पता है अल्फाबेट कंपनी यूट्यूब ने कहा की जो यूट्यूबर टाइटल और फेक थंबनेल वाला विडिओ बनता है उसका विडिओ यूट्यूब से हटा दिया जायेगा कब लागु होगा यह नियम आने वाले माह में भारत में लागु कर दिया जायेगा कंपनी ने बताया की यह नियम धीरे धीरे लागु होगा जिससे यूट्यूब क्रिएटर नए नियम के अनुसार ढला जा सके
Right 👍