• Home
  • Jobs
  • कोल इंडिया लिमिटेड पर मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर 434 वैकेंसी निकली है । जल्दी करे आवेदन
Image

कोल इंडिया लिमिटेड पर मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर 434 वैकेंसी निकली है । जल्दी करे आवेदन

जो अभ्यर्थियों मैनेजमेंट की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा मौका है जल्दी आवेदन करे । कोल इंडिया लिमिटेड पर 434 वैकेंसी निकली हैं। इनमें पर्सनल एंड एचआर के 97,फाइनेंस के 103,कम्युनिटी डेवलपमेंट के 20, मेटेरियल मैनेजमेंट के 44,मार्केटिंग एंड सेल्स के 25,एनवायरनमेंट के 28, लीगल के 18 , सिक्योरिटी के 31 और कोल प्रीपरेशन के 68 पद शामिल हैं। 434 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है आखरी तारिक 14 फरवरी शाम 6 बजे 2025 तय किया गया है ।

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए- आवेदक की आयु सीमा मे अधिकतम 30 साल आयु रखा गया है और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारो को ऊपरी छुट दी जायेगी लेकीन आयु की गणना 30 सितम्बर 2024 को ध्यान में रखकर किया जायेगा

आवेदन शुल्क कितनी होनी चाहिए- आवेदन शुल्क के रूप में एससी// एसटी /पीडब्ल्यूबीडी /सीआइएल और सहायक कंपनियो के कर्मचारियों के लिए निशुल्क है वह सामान्य/ ओबीसी (कीमी लेयर व नॉन-क्रीमी लेयर )ईडब्ल्यूएस के वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1180 रूपय आवेदन शुल्क देने होंगे।

जरूरी बातें

1 सीबीटी की तारीख सीबीटी के एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित की जाएगी। प्रवेश पत्र व्यक्तिगत लॉगिन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

2 विस्तृत निर्देश सीआईएल वेबसाइट पर लॉगिन पोर्टल के पेज पर उपलब्ध हैं ऑनलाइन आवेदन करते समय कृपया www.coalindia.in इन का संदर्भ में। आवेदकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे संबंधित अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहे इस भर्ती के लिए सभी सूचनाएं चयन सूची आदि केबल पर ही अपलोड की जाएंगी सीआईएल वेबसाइट “सीआईएल के साथ कैरियर” टैब के अंतर्गत ।

3 अभ्यर्थियों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि/समय तक प्रतीक्षा न करें और समय के भीतर पंजीकरण करें और अपना आवेदन जमा करें। सीआईएल आयोजित नहीं किया जाएगा यदि उम्मीदवार अंतिम तिथि तक अपना आवेदन जमा करने में असमर्थ है तो जिम्मेदार होंगे ऑनलाइन आवेदन जमा करने में मिनट की भीड़ या कोई नेटवर्क/अन्य समस्या।

4 अभ्यर्थी पहले विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए कोई प्रविष्टि करना या विकल्प चुनना

पोस्टिंग कहां मिलेगा-

पोस्टिंग उम्मीदवारों को कोलफील्ड्र सहित सहायक कंपनियों में कहीं भी पोस्ट किया जा सकता है क्षेत्र केवल भारत में कहीं भी सेवा करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने की आवश्यकता है। हालाँकि उम्मीदवार पोस्टिंग के लिए वरीयता क्रम में तीन विकल्प प्रस्तुत करने होंगे,लेकिन अंतिम पोस्टिंग रिक्ति की उपलब्धता के अनुसार होगा और इस संबंध में सीआईएल प्रबंधन का निर्णय होगा अंतिम और बाध्यकारी

आवेदन कहा से करें- ऑफिशियल वेवसाइट www.coalindia.in में जाकर आवेदन कर सकते है|

Releated Posts

2025 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर 1000 वैकेंसी निकाली गई है जल्दी करें आवेदन

जो अभ्यर्थियों बैंक की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा मौका है जल्दी आवेदन करे। सेंट्रल बैंक…

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती निकाली है। कुल 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी,आखरी तारिक 22 फरवरी 2025 तक

भारतीय रेलवे बोर्ड में 32,438 पदों वैकेंसी निकली है । जल्दी करे आवेदनजो अभ्यर्थियों रेलवे की तैयारी कर…

2025 में सीनियर रेजिडेंट( नॉन अकेडमिक ) के पदों 163 पदों में भर्ती जल्दी करे आवेदन

rmlh ने विभिन्न डिपार्टमेंट में सीनियर रेजिमेंट नान अकेडमी के १६३ पदों में भर्ती निकाली है जल्दी करे…

दसवीं और बारवी पास अभ्यर्थियों के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में ग्रुप सी के लिए विभिन्न पदों के लिए 113 वेकैंसी निकली गयी है

दसवीं और बारवी पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी पाने का सुनहरा मौका सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में…

1 Comments Text
  • * * * Claim Free iPhone 16: http://www.goinmyway.co.in/index.php?81v2ju * * * hs=02f34d84f3eca9367c4423fcb82ff5a7* ххх* says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    kx3nux
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top